Monday 30 January 2017

31 मार्च के बाद भी जारी रह सकता है जियो का फ्री ऑफर
नई दिल्ली-सूत्रो की माने तो जिये का ऑफर 30 जून तक बढ़ाया जा सकता है। खबर यह आ रही है कि 31 जून के बाद जियो के उपभोगता महज 100 रुपए दे का जून तक ऑफर का आनंद ले सकते है। इसकी प्रमुख वजये भी है क्योकि सारी कंपनी कष्टमरो को सस्ते से सस्ते डाटा और कॉल प्रोवाड करा रही हैं इसके चलते अगर जियो अपना फ्री आफर बन्द कर देगा तो कंपनी को घाटा सहना पड़ सकता है।

  रिलॉयस जियो का फीचर फोन 1299 में जी हाँ 

नई दिल्ली - बताया जा रहा है कि जियो अपना फीयर फोन ईजी लाईफ जल्द ही लाँच कर सकता है। सोसल मीडिया पर इसकी सबसे ज्यादा चार्याए हो रही है और वही एक तस्वीर वायरल हुई है दावा किया जा रहा है कि चाहि है जियो का फीचर फोन इस फोन मे बताया जा रहा है कि VoLTE सुविधा है जिससे ग्राहक फ्री कॉल का लाभ उठा सकते है और साथ मे जियो टीवी , जियो म्युजिक , सुविधाए दी गई है।

Sunday 29 January 2017

Redmi Note 4 महज एक मिनट मे ऑउट आफ स्टाक हो गया 

हाल मे हि लान्च रेडमी नोट 4 इंडिया मे महज एक मिनट के अन्दर बिक गया। इसकी पहली सेल कामयाब रही आगे देखते है लोगों इसे पसंद करते है या नही यह फोन फिलहाल आप flipkart और mi.com से खरीद सकते है 
इस फोन मे 5.5 इन्च की फुल एचड़ी स्क्रीन है 13mp पीछे का कैमरा है और 5mp आगे का कैमरा है इसमे आपको अलग अलग स्टोरेज के वैरियंट दिये गए है जिसमे 2gb Ram 16gb Rom, 3gb Ram 32gb Rom, 4gb Ram 64gb Rom 

भारतीय एयरटल भी जल्द सुरु कर सकता है VoLTE की सर्विस

नई दिल्ल- जियो के बाद अब भारतीय एयरटल भी सुरु करेगा VoLTE की सुविधा । सूत्रो की माने तो आने वाले कुछ महीनो मे यह सुविधा देखने को मिल सकती है। यह भी खबर आ रही है कि इसका परीक्षण कुछ चुनिन्दा १ाहरो मे किया जाएगा। फिलहाल अभी देश मे VoLTE की सुविधा केवल जियो ही दे रहा एयरटल का मानना है कि इससे जियो को पीछे छोड देगे । 
VoLTE सर्विस क्या है ?
VoLTE का मतलब है वॉयस ओवर एलटीई । इससे 4G LTE नेटवर्क पर HD कॉल  करना संभव है। 

   और भी दमदार हुआ भीम एप, जुड़े नए फीचर्स 

नई दिल्ली-डिजिटल पेमेन्ट को आसान बनने के लिए कुछ दिन पहले भीम एप लान्च किया गया था। जिसके बाद इसका नया वर्जन 1.2 निकाला गया है। यह जानकारी NCPI द्वारा दी गयी है इस नए वर्जन मे हिन्दी , अंग्रेजी समेत सात भाषाएँ है जिससे अलग राज्यो मे रहने वालो को सुविधा होगी 

Friday 27 January 2017

इंस्टग्राम ने भी कर दी लाईव वीडियो स्ट्रीम की सुरुवात

नवंबर मे इंस्टग्राम ने लाईव फीचर सुरु करने के बाद यह सर्विस अब पूरी दुनिया को प्रोवाईड कर दी गई है। इंस्टग्राम पहले लाइव फीचर की सुरुवात अमेरिका मे किया था। यह फीचर फेसबुक लाईव की तरह ही काम करेगा। यह फीचर इंस्टग्राम वर्जन 10.0 में उपलब्ध है।

दूसरी सेल नोकिया 6 के लिए 1.4 मिलियन लोगो ने कराया रजिस्ट्रेशन

चीन मे नोकिया 6 को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। नोकिया 6 दूसरी सेल के लिए गुरुवार तक करीब 1.4 मिलियन लोगे ने रजिस्ट्रेशन कराया। 

खबरो के मुताबिक आ सकती है २िलायंस की कैब 

नई दिल्ली-इन दिनो सोसल मीडिया पर वायर हो रही खबरो के मुताबिक जल्द ही ओला ऊबर को टक्कर देने रिलायंस की कैब। और साथ में यह भी खबर आ रही है कि रिलांयस 5 रूपये प्रति किमी की दर से चार्ज करेगा

Sunday 22 January 2017

Samsung को पता लग गया  Note 7 मे आग लगने की  वजह

साउथ कोरियन कंपनी समसंग के  नोट 7 मे  आग लगने की वजय ढूढ लिया  है सैमसंग ने अपने रिपेर्ट  मे बैटरी  की सही साईज न होने का जिक्र किया  है। बता दे कि samsung glaxy note 7 की बैट्री मे  आग लगने के कई घटनाए सामने आई थी।  इसके बाद samsung ने अपने सरे नोट 7 पूरी दुनिया से वापस मागवाया इससे कंपनी को काफी आर्थिक  घाटा पहुचा

   Vivo का चमकता धमकता vivo v5


vivo  कुछ दिन पहले अपना vivo V5 चीन मे लान्च किया। भारत मे यह 23 जनवरी को लान्च होने वाला है और सूत्रो की माने तो इसे ऑफलाईन रिटेलर से प्रि अर्डर किया जा सकेगा।
मुंबई के एक रिटेलर महेश टेलिकाम ने ट्वीट करके जानकारी दी कि इसे 27980 रूपए मे प्रि ऑडर किया जा सकता है। और इस डिवाइस के साथ VR Box भी दिया जाएगा
vivo v5 मे डुअल फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन मे एंड्रयड 6.0 मार्शमैलों पर आधारित है और इसमें 5 इन्च की एचड़ी डिस्पले दी गई है जिसका रिजलूशन 1080x1920 है
vivo V5 मे बैंक मे 16 MP कैमरा दिया गया है साथ मे डुअल फ्रंट कैमरा जो है 20 MP और 8 MP और 64 जीबी की इन्टरनल स्टोरज मिलती है।

Saturday 21 January 2017


नोकिया 6 मात्र 1 मिनट में पहली फ्लैश सेल में हुआ आउट ऑफ स्टॉk


नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल ने चीन में ई-कॉमर्स साइट JD.com पर नोकिया 6 की पहली फ्लैश सेल आयोजित की। यह फोन महज 1 मिनट में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इस फोन को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। आपको बता दें कि इस फोन की पहला फ्लैश सेल के लिए करीब 10 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे। Anzhuo.cn की रिपोर्ट में बताया गया है कि एचएमडी ग्लोबल ने हैंडसेट के कितने यूनिट सेल के लिए उपलब्ध कराए थे, यह तो पता नहीं है। लेकिन एक मिनट के अंदर ही सारे हैंडसेट बिक गए।
नोकिया 6 की कीमत: इस फोन की कीमत 1,699 चीनी युआन यानि करीब 17,000 रुपये है।
Nokia 6 के फीचर्स: यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गाय है, जिसपर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 3000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी भी दी गई है।